सिंगरौली। गम्भीर अपराध, चोरी, लूट, नशा के कारोबारी और नकबजनी समेत पुराने अपराध के निपटारे के लिए बरगवां पुलिस तैयार हो चुकी है। योजनाबद्ध तरीके से काम को अंजाम दिया जाएगा। पुराने प्रकरणों का निराकरण करने पर भी जोर दिया जाएगा। पुलिस टीमें मिलकर क्षेत्र में अपराध का सफाया करेंगी।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही कार्रवाई तेज की जाएगी। शुक्रवार को टीआई विद्यावरिधि तिवारी ने बरगवां थाना में कार्य संभाला। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की। और स्पष्ट निर्देश दिए की नशा का कारोबार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच पुलिस को खबर लगी की एक शख्स हेरोइन लेकर आ रहा है। जहां इनपुट के आधार पर पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उससे बेचने और भगाने के पहले गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी बरगवां थाना के नवागत निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने आते ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप कल ही पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में क्षेत्र से हिरोइन तस्कर को उसे समय गिरफ्तार किया, जब वह नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में था।
पुलिस को उसके पास से एक लाख की हेरोइन बरामद हुई है। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। लम्बित अपराधों का निराकरण करने के साथ ही चोरी और नकबजनी जैसे अपराध के खुलासे पर विशेष जोर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कस्बा भ्रमण में लगे सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह को मुखबिर से सूचना लगी की एक व्यक्ति स्थानीय महिला की मदद से क्षेत्र में हीरोइन की तस्करी करने वाला है।