सरई मे आटो चालकों की मनमानी, निर्धारित स्थान पर नहीं खड़े हो रहे आटो
सिंगरौली। सरई में आटो चालकों द्वारा निर्धारित जगह पर आटो खड़ी नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा उनके द्वारा परिवहन विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। आटो चालकों द्वारा परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सवारी से कई गुना अधिक सवारी बैठाया जा रहा है। और धड़ल्ले से रोड पर फर्राटे मारा जा रहा है
नगर परिषद द्वारा सरई में तीनों मुख्य मार्ग पर आटो,टैक्सी स्टैण्ड का साइन बोर्ड लगवा दिया गया है। फिर भी उस निर्धारित स्थान पर एक भी आटो खड़े नहीं हो रहे हैं। बल्कि मुख्य बाजार में शीतला होटल के सामने, सेठ बामनदास के सामने एवं गायत्री मंदिर के सामने आटो खड़े किये जा रहे हैं। नगर परिषद के साइन बोर्ड मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। इन आटो चालकों की मनमानी से जाम भी लग जाता है। जिससे स्कूली छात्र -छात्राओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। यहां तक कि उनको विद्यालय पहुंचने में देर भी हो जाती है। सरई क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने इस समस्या की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।