प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन शुरू, हर महीने मिलेंगे ₹5000, देखे आवेदन प्रक्रिया PM Internship Yojana
PM Internship Yojana: भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए नई योजना की शुरुआत की है. जिसमे युवाओ की इंटर्नशिप के माध्यम से 5000 रुपये हर महीने दिए जायेगे। इस योजना में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गयी है. युवाओ को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है.
इस योजना में भारत की टॉप 500 कंपनियों को जोड़ा गया है. जिसमे युवाओ को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस योजना में सरकार का लक्ष्य है की 1 साल के भीतर 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिले। योजना के तहत गैस, तेल, ऊर्जा क्षेत्र ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप कराइ जायेगी।
किसे मिलेगी पात्रता
• 12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र
• उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच हो
• सालाना आय 8 लाख से कम है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
• IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन नहीं किया हो.
• . एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप विकल्प चुन सकता है
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो आदि जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
26 अक्टूबर तक
ऑनलाइन pminternship.mca.gov.in पर आवेदन जमा किये जायेगे। 27 अक्टूबर से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड होगी। आखिरी लिस्ट 7 नवंबर तक अपलोड की जाएगी. इसके बाद 8 से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और 2 दिसंबर से चयनित उम्मीदवारों की इंटर्नशिप कंपनियों में प्रारम्भ हो जाएगी.