Airport Rewa: रीवा एयरपोर्ट से इस दिन उड़ान भरेगी पहली जहाज

Airport Rewa: रीवा के विकास की जिम्मेवारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के कंधों पर है और वह बखूबी निभा भी रहे हैं उनके इस दूरगामी सोच का नतीजा है जो रीवा नित नए आयाम गढ़ रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट की सौगात मिली और रीवा एयरपोर्ट का कार्य बहुत तेजी गति से चल रहा है लगभग कार्य समाप्ति की ओर है। रनवे बन चुका है अभी पैसेंजर के आने जाने का गेट यानी कि चेक इन चेक आउट के लिए बनाना बांकी है।
एयरपोर्ट के साज सज्जा का कार्य होना बांकी है कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रीवा एयरपोर्ट आखिरी स्टेज पर है फिनिशिंग चल रही है। रीवा का यह एयरपोर्ट मार्च माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी समय समय पर एयरपोर्ट अथारिटी एवं संविदाकार की बैठक लेते रहते हैं प्रगति का जायजा लेते रहते हैं। वह भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह सौगात विंध्य के लोगों को मिले। क्योंकि कुछ ही महीने में लोकसभा चुनाव होना है जिसका भी लाभ भाजपा सरकार को विंध्य से मिलेगा।