रीवा जिले में प्रशासन का निरीक्षण फिर PHE विभाग में हुआ बड़ा एक्शन,
Rewa News: डॉ. सौरभ संजय सोनवणे IAS मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के द्वारा दिनांक 15-05-2024 को समय 11:00 बजे से जनपद पंचायत रीवा अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्दी के नल जल योजना का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान EE PHE द्वारा बताया गया कि नल जल ग्राम पंचायत को हैण्डओवर किया जा चुका है वर्तमान सरपंच एवं पूर्व सरपंच द्वारा बताया गया कि अभी तक हैण्डओवर नही किया गया है।
हैण्डओवर दस्तावेज में जो हस्ताक्षर बने है वह मेरे नही है। PHE विभाग द्वारा 593 कलेक्शन होना बताया गया है। जबकि सरपंच एवं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि लगभग 150 कलेक्शन ही हुये है पंप आपरेटर श्री लवकुश तिवारी द्वारा व अन्य उपस्थिति ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि 03 मोटर पंप है तीनो बंद है नलजल का पानी ट्रायल के लिये चालू किया गया था 02 वर्ष से पानी का सफ्लाई बंद है। पाईप लाईन का बाल सही नही है, कनेक्शन सही नही है, पाईप लाईन खराब है, कुछ जगह कनेक्शन है किन्तु पाईप लाईन नही बिछी है कुछ जगह पाईप लाईन रोड़ निर्माण के दौरान छतिग्रस्त हो गई है
जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि नलजल बंद होने से ठेकेदार को कितनी राशि का भुगतान किया गया है इसकी जानकारी EE PHE 02 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें तथा खराब (जले) मोटर पंप कि मरम्मत ग्राम पंचायत सचिव को कराने के निर्देश दिये गये सहायक यंत्री PHE को निर्देश दिये गये कि जहां पर पाईप लाईन छतिग्रस्त हो गई है
अथवा कनेक्शन सही नही है पाइप लाइन की मरम्मत कराकर पानी की सफ्लाई चालू कराई जावें तथा संबंधित ठेकेदार के विरूद् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। हितग्राही जीवन कोल के आवास छत स्तर बना है तथा मौके बालू, गिट्टी एवं लोहे कि सरिया रखी है अपूर्ण आवास को पूर्ण कराये जाने के निर्देश सरपंच सचिव, ग्राम रोजगार सहा. को दिये गये एवं हितग्राही को आवास पूर्ण कराये जाने हेतु समझाइस दी गई।
ग्राम पंचायत दादर का निरीक्षण किया गया PHE मकैनिकल के द्वारा 05 हजार लीटर की 02 टंकी रखी गई है जिसके माध्यम से बस्ती में पानी की सफ्लाई की जा रही है ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि पानी की टंकी लिकेज है जिस कारण से पानी की अपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नही हो रहा है जिसके मरम्मत कराने के निर्देश PHE मकैनिकल को दिये गये।
आंगनबाडी केन्द्र दादर में ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि आंगनबाडी में केवल पंजीरी का वितरण किया जा रहा है नास्ता एवं भोजन नही दिया जाता है शासकीय हाई स्कूल दादर का निरीक्षण किया गया, विद्यालय के शौचालय अपूर्ण पाया गया, जिसे पूर्ण कराये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधि. जनपद पंचायत को दिये गये।