Rewa

Mp में एक्शन , रीवा पहुचे प्रभारी ADG ले लिए इन 6 IPS (SP) की क्लास जानिए कैसे

प्रभारी ADG अनिल कुमार पहुंचे रीवा जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों की लिए समीक्षा बैठक अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

रीवा जिले से जहां रीवा संभाग की समीक्षा बैठक लेने पुलिस विभाग के प्रभारी ADG अनिल कुमार रीवा के डीआईजी कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने ADG कार्यालय में रीवा संभाग के आईजी डीआईजी एवं संभाग के सभी 6 जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक किए समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने घटित हुए अपराधों की समीक्षा की और समभाग में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश भी दे दिए हैं

प्रभारी ADG द्वारा बताया गया कि पुलिसिग को हमें फिट रखना है जब हमारी पुलिस फिट रहेगी तभी फील्ड में काम कर पाएगी और अपराध पर अंकुश भी लगेगा MP पुलिस के प्रभारी ADG अनिल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब मेरे द्वारा हर महीने संभाग की समीक्षा की जाएगी ।

मुझे रीवा में लोकसभा चुनाव के पहले ही आना था मगर चुनाव की व्यस्तता के चलते विजिट में नहीं आ सके इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद संभाग की समीक्षा बैठक करने रीवा संभाग पहुंचे।

प्रभारी एडीजी अनिल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि रीवा संभाग के एक-एक गांव को पुलिस से जोड़ा जाएगा जहां 7 टोला में एक पुलिसकर्मी और एक बीट प्रभारियों को तैनात किया जाएगा जो इन्हीं 7 टोला में बीट प्रभारी और पुलिस आरक्षक की पूरी जिम्मेदारी रहेगी होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाए और ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करें उनके साथ सीधा संवाद करें यह सभी बीट प्रभारी थाना प्रभारी के अंदर में काम करेंगे यह पुलिस का नया प्लान करने से बहुत कुछ अपराध पर अंकुश लगेगा ।

मध्य प्रदेश के रीवा सतना सीधी जिलों में हुए पिछले एक माह के अंदर महिला संबंधी घटित अपराधों पर इस मीटिंग में फोकस किया गया है प्रभारी ADG अनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि हम नहीं चाहते हैं कि दोबारा रीवा संभाग में ऐसी कोई महिला संबंधी अपराध घटे इसीलिए पुलिस इस पर तत्परता से काम करेगी और महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाएगी ।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp