सरकारी जमीन पर जबरन हो रहा भवन निर्माण,ग्रामीण ने कलेक्टर एसपी सहित तहसीलदार को सौंपी शिकाय
सीधी_जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेदुआ में कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर जबरन भवन निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टर एसपी और तहसीलदार के पास पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि दबंगई दिखाते हुए उक्त लोगों द्वारा बंदूक की नोक पर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर पक्के भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिस गांव में आक्रोश है।
मामले के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेन्दुआ के शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक रकवा 0.8100 हैक्टेयर पर गांव के ही आंनद प्रसाद दुबे पिता ईश्वर प्रसाद दुबे वर्तमान निवासी डेंवाडांड एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी है।
उनके द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर पक्का आवासीय माकान का निर्माण (लगभग 30 कमरा) कराया जा रहा है। जबकि उनके पास स्वयं की 15 एकड भूमि है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा एक चबूतरा निर्माण कराया गया था। जिसकी लागत लगभग 2.50 लाख रू. थी। जिसको उनके द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है एवं ग्राम पंचायत वेन्दुआ के अंर्तगत खसरा क्रमांक 407 जो शासकीय कार्यों हेतु पंचायत भवन गल्ला गोदाम, ऑगनवाडी भवन, सामुदायिक भवन एवं वृक्षारोपण हेतु सुरक्षित भूमि है में जबरन भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
गाँववालो कि माने तो उनके पुत्र विवेक दुबे द्वारा बदूंक दिखाकर जान से खत्म कर देने की धमकी दी जा रही है और बंदूक के बल पर अबैध निर्माण कराया जा रहा है। जिससे वहाँ पर निवास करने वाले काफी डरे सहमे हैं एवं उक्त निर्माण से ग्रामीणजनो को आपत्ति है। उक्त निर्माण कार्य संबधित व्यक्ति द्वारा पिछले शनिवार एवं रविवार को बाहरी मजदूरो को बुलाकर निर्माण कार्य कराया गया है व निर्माण कार्य बंद न होने पर गाँववालो एवं उनके मध्य विवाद की संभावना है।