Breaking NewsMadhya PradeshRewaState

अभाविप ने छात्र को मानसिक प्रताड़ना देने के विरोध में ज्योति किंडरगार्डन स्कूल मे किया धरना प्रदर्शन।

सिटी टाइगर, रीवा।

शहर के बोदा बाग स्थित ज्योति किंडरगार्डन गार्डन स्कूल में अध्ययनरत 5 वर्षीय एल.के.जी. के छात्र को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया यह मामला जैसे ही विद्यार्थी परिषद के संदर्भ में आया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नीम चौराहा के पास स्थित ज्योति किंडरगार्डन विद्यालय में छात्र के साथ हुई आपत्तिजनक घटना को लेकर आंदोलन किया जिसमें जिला संयोजक पी एन पाण्डेय जी ने बताया कि जिन शिक्षको द्वारा छात्र को प्रताड़ित किया गया उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की और साथ ही विद्यालय को किसी भी अन्य छात्र के साथ ऐसी दुर्घटना न दोहराने की हिदायत।

फोटो क्रेडिट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रीवा।


कड़कड़ाती ठंड में पंचवर्षीय छात्र के कपड़े क्लास में टीचरों द्वारा उतर वाए गए। इतना ही नहीं साथ ही छात्रा से ठंडी में कपड़े भी धुलवाए गये। पाचवर्षी छात्र के साथ ऐसे आनिंदनीय न कार्य कराए गए जिससे छात्र की तबीयत भी खराब हो गई। यह वाक्या विद्यालय प्रशासन की छात्रों के प्रति क्रूरता को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करता है…
विद्यालय प्रशासन की इन्हीं दुर्व्यवहार एवं गैर जिम्मेदार आत्मक स्वभाव को रोकने एवं छात्रों पर हो रहे अत्याचारों एवं दुर्व्यवहारों को रोकने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के लिए खड़ा रहता है। साथ ही विद्यार्थी परिषद ने यह भी मांग की प्राचार्य कक्ष में भारतीय महापुरुष की प्रतिमा भी लगाई जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन में प्रमुख रूप से नगर मंत्री हर्ष साहू, भाग संयोजक पवन द्विवेदी नगर सह मंत्री ऋषभ तिवारी विश्वविद्यालय मंत्री लव पाण्डेय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दिशा मिश्रा trs मंत्री आशीष द्विवेदी , आदर्श विज्ञान महाविद्यालय मंत्री आयुष शुक्ला, अध्यक्ष अभिनव विश्वकर्मा, उन्नति सिंह, सागर पांडेय,आयुष विश्वकर्मा, सिद्धांत तिवारी, प्रांतु तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीडियो देखें-

घटना के विरोध मे प्रदर्शन करते अभाविप के कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रीवा।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp