International

AAP leader in jail: देर रात को Amanatullah को हिरासत से रिहा किया गया, अब तक कितने AAP नेता जेल पहुंच चुके हैं?

AAP leader in jail: आम आदमी पार्टी के एक और नेता को ED ने पकड़ा. हालांकि, कल रात करीब 11 बजे उन्होंने इसे छोड़ दिया। इस बार गाज पार्टी विधायक Amanatullah Khan पर गिरी है. वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Amanatullah Khan सुबह 11 बजे ED दफ्तर पहुंचे. अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर 32 लोगों को अवैध तरीके से नियुक्त करने का आरोप है. इसके साथ ही उन्होंने Delhi Waqf Board की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दे दिया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने Delhi Waqf Board के फंड का दुरुपयोग किया है. Delhi Waqf Board के तत्कालीन CEO ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ एक बयान जारी किया था।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी. इसके आधार पर ACB ने चार जगहों पर छापेमारी की और Amanatullah Khan के करीबी लोगों के ठिकानों से करीब 24 लाख रुपये कैश बरामद किए गए. दो अवैध व बिना लाइसेंसी पिस्तौल के अलावा कारतूस व कारतूस भी बरामद किये गये. बाद में सबूतों और आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर Amanatullah को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया। आम आदमी पार्टी के कई नेता इस समय जेल में हैं और यह सूची काफी लंबी है। आइए जानते हैं कि इस समय कौन से AAP नेता सलाखों के पीछे हैं।

Arvind Kejriwal

Delhi शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी ED ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया था. तलाशी और पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया. यह दूसरी बार था जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया हो। शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ने Arvind Kejriwal को 9 बार समन भेजा था. लेकिन वह बहाने बनाकर टाल रहा था। उन्होंने कई बार जमानत याचिका दायर की लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।

Sanjay Singh

इससे पहले अक्टूबर 2023 में ED ने Sanjay Singh को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. वह 6 महीने बाद जमानत पर बाहर हैं। गिरफ्तार करने से पहले ED ने उनके यहां छापेमारी की थी.

Manish Sisodia

वहीं 26 फरवरी 2023 को CBI ने शराब घोटाला मामले में Delhi के पूर्व डिप्टी CM Manish Sisodia को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक नौकरशाह के भी बयान लिये गये. उन्होंने बताया था कि शराब नीति का मसौदा तैयार करने में Sisodia की अहम भूमिका थी. उन पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया.

Satyendra Jain

ED ने मई 2022 में कथित हवाला लेनदेन मामले में AAP नेता Satyendra Jain को गिरफ्तार किया था। उनसे एक्साइज पॉलिसी को लेकर भी पूछताछ की गई. हालांकि, उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिलती रही है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल नंबर 7 में कैद हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp