बेशकीमती खैर की लकड़ी जप्त, आरोपी माफिया फरार, तलाश में जुटा वन अमला
सिंगरौली। वन परिक्षेत्र बैढऩ के ऊर्ती में राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब डेढ़ घन मीटर 53 की संख्या में बेशकीमती खैर की लकड़ी जप्त कर वन माफियों की तलाश में वन अमले की टीम जुट गयी है। तत्संबंध में उप वन मण्डलाधिकारी बैढऩ एनके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन माफिया द्वारा ऊर्ती गांव के जंगल की झाडिय़ों में खैर की लकडिय़ों को छुपाया गया था
सटीक मुखबिर की सूचना के आधार पर वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देते हुये करीबन एक घन मीटर से ज्यादा 53 की संख्या में खैर की लकड़ी जप्त की गयी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त लकडियों को काटकर जंगल की झाडिय़ों में छ़ुपाया गया था और इसे कहीं और बेचने की तैयारी थी। लेकिन वन एवं राजस्व विभाग की टीम को भनक लगी तो संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये टीम ने वन माफियाओं के मंशा पर पानी फेर दिया। संयुक्त टीम टीम द्वारा लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुये इसमें संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।