Breaking NewsCrimeMadhya PradeshNationalState

गेहूं-प्याज के खेत में मिले 740 अफीम के पौधे, दंग रह गई पुलिस, लाखों में कीमत

सागर।

-दो थानों की पुलिस पहुंची, आरोपी फरार
-गांव में पुलिस की दबिश, गेहूं-प्याज के बीच लगे मिले अफीम के 740 पौधे

सागर/जैसीनगर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के मनक्याई गांव के एक खेत से पुलिस ने अफीम की खेती पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर दो थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव में दबिश दी, जहां एक किसान के खेत में गेहूं व प्याज के बीच अफीम की क्यारियां सजी मिली। पुलिस ने खेत से अफीम के 740 हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनका वजन 53 किलो 700 ग्राम है। पुलिस ने अफीम के पौधे जब्त करते हुए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

मुखबिर से मिली थी जानकारी 

12.jpg

जैसीनगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनक्याई गांव निवासी चरणलाल काछी खेत अन्य फसलों के साथ अफीम की खेती कर रहा है। तत्काल इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और शुक्रवार की रात में ही एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मनक्याई गांव पहुंचे। पुलिस रात में जब चरणलाल काछी के खेत में खोजबीन की तो गेहूं व प्याज के बीच अफीम की क्यारियां सजी नजर आई। पुलिस ने मजदूरों की मदद से खेत में लगे अफीम के 740 पौधे जब्त किए।

कीमत 1.10 लाख रुपए 

अफीम के पौधों का वजन 53 किलो 700 ग्राम है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए आंकी गई है। अफीम को लेकर की गई कार्रवाई में जैसीनगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौर के साथ राहतगढ़ थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर व दोनों थानों का बल मौजूद था। पुलिस ने खेत से अफीम के पौधे तो जब्त कर लिए, लेकिन नशे की यह खेती करने वाला आरोपी पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो गया, पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।


About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp