SingrauliState

सरई थाना प्रभारी सहित 41 लोगों ने किया रक्तदान भैरव समिति घोघरा द्वारा मिश्रा नर्सिंग होम सरई में आयोजित किया गया

सिंगरौली टाइगर। सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद अंतर्गत स्तिथि मिश्रा नर्सिंग होम सरई में भैरव समिति घोघरा एवं रेडक्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप में थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह ,तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा , अनिल दुबे ,अजय शर्मा बृजेश तिवारी,दिनेश उपाध्याय,विकाश श्रीवास,अशोक जायसवाल व भैरव समिति के सभी सदस्य सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा कुल 41 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

तहसीलदार व थाना प्रभारी सरई ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए। रक्तदान महादान के श्रेणी में आता है रक्त दान के माध्यम से हम कई असहाय लोगों की सहायता कर उनकी जान बचाने में अपना सहयोग कर सकते है। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में डा .डीके मिश्रा सचिव रेड क्रॉस सिंगरौली एवं अन्य सदस्यों द्वारा उपस्थित होकर रकदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के सेवायुक्त हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रामकली रजक द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली को सभी रक्तदान वीरों को बही बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp