मध्य प्रदेश में 3.50 लाख लोगों को मिला PM आवास कैबिनेट में लगी मुहर, घर बैठे ऐसे निकाले आवास योजना की लिस्ट
मध्य प्रदेश की विजयपुर-बुधनी सीट पर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. बैठक में कई फैसले लिए गए. इसके साथ ही गांवों में 3.50 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए गए. हर आवास के लिए डेढ़ रुपये की सरकारी मदद दी जाएगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में एमपी को भी लक्ष्य मिला है.
मध्य प्रदेश में आने वाले समय में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर काम किए जाएंगे. बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा जिलों का दौरा करें. सुशासन के लिए काम करें. सरकार आम आदमी तक पहुंचे. क्षेत्र में 15 लाख आवासों की जरूरत मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के गांवों में 15 लाख आवासों की जरूरत है. पहले चरण में 3.50 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं. इसके बाद और लक्ष्य भेजे जाएंगे. शहरी क्षेत्र के लिए पीएम आवास 2.0 की गाइडलाइन आ गई है। इसके अनुसार चार स्तर पर काम होगा।