SingrauliState

20वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

20वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Sunday, December 24, 2023
9:24 PM

सिंगरौली । दो दिवसीय 20 एवं 21 तारीख तक चला सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में हुआ समापन प्रदेश के 12 जिलों से 91 लोगों ने लिया था भाग जिसमें भोपाल , जबलपुर , इन्दौर , धार , मण्डला , जोबरा , सिहौर , कटनी , नर्मदापुरम , खरगौन , सिंगरौली इत्यादी जिले की टीमों ने लिया था भाग जिसमें 24 लोगों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।

मुख्य अतिथि देवेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा सुमंगला शर्मा (ओलंपिक तीरंदाजी प्लेयर ) अदानी से मनोज प्रभाकर कारपोरेट कम्युनिकेशन से शैलेन्द्र कंठ , एस डी सिंह , डा. विनोद राय , ओम प्रकाश ,गोविन्द तिवारी ,गोविन्द पाण्डेय , सुरेन्द्र देव पाण्डेय , पार्षद सीमा जायसवाल आयोजक कर्तो सहित कई अतिथि एवं सामाजिक संगठन से जुडे लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण द्वारा स्वागत करने के पश्चात हुआ प्रारंभ।

इस प्रतियोगिता को समपन्न कराने में अदानी फाउंडेशन और हिंडालकों और सामाजिक संगठन से जुडे लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसकी बदौलत यह सम्पन्न हुआ । दो दिवसीय चले सब जूनियर तीरंदाजी के मुकाबले में 24 लोगों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है जिसमें रिकर्व धनुष को जबलपुर के राहुल यादव एवं गल्स वर्ग में झाबुआ जिले की जान्हवी देशमुख ने स्वर्ण पदक जीता और कंपाउंड धनुष में शौर्य कोस्ठा जबलपुर एवं नर्मदापुरम की नंदनी नालकर इंडियन धनुष में धार के अरिक जांगड और सिंगरौली वैढ़न की भाव्या जायसवाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही फोर्थ पोजिशन में सिंगरौली के आदित्य राज सिंह का चयन हुआ।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp