SingrauliState

एनसीएल में 18वीं कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को मुख्यालय में 18वीं कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधियों, संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी), सीएमओएआई और कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक सीएमडी एनसीएल, भोला सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनीष कुमार, निदेशक (कार्मिक), रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त), जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/संचालन), एस पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/परियोजना और योजना), एनसीएल के जेसीसी सदस्य अजय कुमार, राकेश कुमार पांडेय, बी एस बिष्ट, अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआई के अध्यक्ष एस के सिंह व महासचिव सर्वेश सिंह, सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स, एनसीएल की सभी परियोजनाओ व इकाइयों के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं अन्य बैठक में शामिल हुए। सुरक्षा समिति की बैठक में एनसीएल में गत वर्ष में सुरक्षा हेतु की गई नई पहलों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

साथ ही पिछली द्विपक्षीय बैठक के विषयों व बिन्दुओं पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया गया । इस बैठक में एनसीएल में खदान संचालन व कर्मियों की सुरक्षा से संबन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सकारात्मक, रचनात्मक और सहयोगात्मक तरीके से अपने विचार रखे। इस दौरान एनसीएल की सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी एनसीएल की खदानों को और अधिक सुरक्षित बनाने हेतु अपने अनुभव व सुझाव रखे। एनसीएल ने प्रबंधन ने भी खदान सुरक्षा को प्रथम व सबसे महत्वपूर्ण बताया ।

साथ ही कहा कि कंपनी प्रबन्धक सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एवं बेहद संवेदनशील है, व इस दिशा में निरंतर नए कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी है व इसे हमके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। एनसीएल में आगामी 27 दिसंबर को डीजीएमएस के तत्वाधान में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह दुधिचूआ क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें डीजीएमस के वरिष्ठ अधिकारीगण व एनसीएल समेत सिंगरौली परीक्षेत्र की विभिन्न कोयला खनन कंपनियां भाग लेंगी। एनसीएल में 26 दिसंबर को सुरक्षा समिति की त्रिपक्षीय बैठक भी आयोजित की जाएगी।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp