रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा 15 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला शुरू है जिसमे संयोजन रामम सांस्कृतिक समिति का है। रीवा शहर इन दिनों सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों के लिए पूरे देश मे चर्चित है। इसी क्रम में चर्चा का विषय है रंगउत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित एवं रामम सांस्कृतिक समिति द्वारा संयोजित 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला। यहां 14 दिसंबर से तानसेन काम्प्लेक्स सिरमौर चौराहा स्थिति सभागार में नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है । मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से प्रशिक्षित अभिनेता एवं निर्देशक अंकित मिश्रा के नेतृत्व में यह नाट्य कार्यशाला आयोजित हो रही है । आपको बता दें नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित अंकित मिश्रा ने पीयूष मिश्रा,पंकज त्रिपाठी,संजय उपाध्याय,आलोक चटर्जी,वंदना वशिष्ठ जैसे महान गुरुओं के निर्देशन में काम किया है ।और 10 से ज्यादा बड़े नाटकों का निर्देशन किया है।
●
क्या है खास
– इस अभिनय कार्यशाला में 15 वर्ष से 70 वर्ष तक आयु वर्ग के महिला पुरुष शामिल हो सकते हैं । यहाँ प्रशिक्षुओं को थियेटर एक्टिंग, कैमरा फेसिंग, फ़िल्म एक्टिंग, डायलॉग डिलेवरी, इम्प्रोवाइजेशन, एक्सप्रेशन, बॉडी मूवमेंट, मॉडयूलेशन, सहित अभिनय की 55 से ज्यादा टेक्निक भी सिखाई जाएगी।
संस्था के संरक्षक श्री विभू सूरी ने कहा कि इस तरह की एक्टिंग वर्कशॉप से शहर के कलाकारों को अपनी कला निखारने का मौका मिलता है। इस तरह की वर्कशॉप को निःशुल्क कर देने से अधिक से अधिक संख्या में लोगो को अवसर मिलता है कि वो अपनी प्रतिभा को निखार सकें