लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भाजपा की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक सम्पन्न।
भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक जिला कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। लोकसभा चुनाव से संबंधित यह महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा प्रभारी एवं विंध्य के बड़े नेता कमलेश्वर सिंह जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की, बैठक में लोकसभा विस्तारक डाक्टर संदीप मेहता की विशेष उपस्थित रही।
बैठक में अन्य मंचासीन अतिथियों में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व विधायक अमर सिंह, राम लल्लू वैश्य, सुभाष राम चरित्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, प्रेमवती खैरवार, लोकसभा प्रबंधन समिति के सदस्य डाक्टर विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण बैठक में स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने प्रस्तुत किया। उन्होंने समस्त उपस्थित अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया तथा बैठक की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में ही हमारे लोकसभा में मतदान होना है इस दृष्टिकोण से हमारे पास अब सीमित समय-सीमा शेष है।
इस बीच हमारे जितने भी कार्यक्रम हैं वो चलते रहेंगे चाहे वो बूथ विजय संकल्प अभियान हो चाहे हितग्राही सम्पर्क अभियान हो अथवा मंडलों, शक्ति केन्द्रों तथा बूथों की बैठकें हों सभी अनवरत चलती रहेंगी। हमारा हर अभियान बूथ तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखना है। हम सभी को बूथ जीता तो चुनाव जीता के सिद्धांत पर ही इस चुनाव अभियान को संचालित करना है।
आगामी समय में लगातार बड़े नेताओं का प्रवास हमारे शक्ति केन्द्र तथा मतदान केंद्रों पर होगा जिसके लिए हमारी भूमिका पहले से तय होनी चाहिए। ६ अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है जिस दिन बृहद कार्यक्रम आयोजित होंगें तथा हमारा सारा ध्यान शक्ति केन्द्र और बूथों पर केंद्रित हो ऐसी रूप रेखा आप सब तैयारश करें।